हर्षोदय टाइम्स/ राममिलन गुप्ता
श्यामदेउरवा/महराजगंज जिले के सदर तहसील क्षेत्र के एक लेखपाल को थाना श्यामदेउरवा क्षेत्र के ग्राम सभा मोहम्मपुर निवासी एक ब्यक्ति ने फ़ोन कर गाली गलौज एवं धमकी देने का मामला सामने में आया है।
मालूम हो कि श्यामदेउरवा पुलिस इस मामले में पीड़ित लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
लेखपाल रुद्रप्रताप ने श्यामदेउरवा पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है कि 08 सितंबर को अपने क्षेत्र से अपने घर जा रहा था। शाम करीब 07:40 पर मोहम्मदपुर निवासी एक ब्यक्ति ने फ़ोन कर भद्दी भद्दी गाली देते हुए जातिसूचक शब्दो का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी देने लगा। जिससे उनकी मानसिक क्षति हुई है। जिससे शासकीय कार्य करने में परेशानी महसूस हो रही है।
इस मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि लेखपाल के तहरीर के आधार पर धारा संख्या 351(2), 352, 132,3(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।