हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज में आयोजित हुई विशेष विज्ञान प्रयोगशाला

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

पनियरा /महराजगंज । भारत विज्ञान यात्रा के तहत पनियरा विकासखंड के ग्राम सभा उस्का में स्थित हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज में एक विशेष विज्ञान प्रयोगशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन इंडियन केमिस्ट एस. टी. अली एवं दिशांक श्रीवास्तव के निर्देशन में हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को विज्ञान को केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित न रखते हुए उसे दैनिक जीवन से जोड़कर समझाने का प्रयास किया गया। एस. टी. अली ने मंच पर कई रोमांचक व शिक्षाप्रद प्रयोग प्रस्तुत किए। इनमें मैग्नीशियम बर्निंग, मैंगनीज हेप्टाऑक्साइड एक्सप्लोजन, कपड़ों से दाग हटाने की विधि, रक्त समूह परीक्षण, नकली आम का रस पहचानना, ऑटो फायर इग्निशन, रॉकेट फ्यूल प्रयोग, बैलून एवं पेट्रोल, सोडियम विस्फोट जैसे रोचक प्रयोग शामिल रहे।

इन प्रयोगों ने बच्चों की उत्सुकता और विज्ञान के प्रति जिज्ञासा को और बढ़ाया। विद्यार्थियों ने न केवल प्रयोगों को देखा बल्कि उनके पीछे छिपे वैज्ञानिक सिद्धांतों को भी जाना।

विद्यालय परिवार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करते हैं और उन्हें विज्ञान को व्यवहारिक जीवन से जोड़ने के लिए प्रेरित करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *