रिश्वतखोरी में महारत हासिल करने वाला पहला प्रदेश बनाता जा रहा है उत्तर प्रदेश ?

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

एक ही दिन पूर्वांचल के तीन पड़ोसी जिलों में चार लोगों को घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा

सार

यूपी में रिश्वतखोरी का अजब मामला सामने आया है। जहां एक ही दिन में पूर्वांचल के देवरिया, संतकबीर नगर और महराजगंज में घूस लेते रंगे हाथ सरकारी कर्मचारी पकड़े गए।

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज! यूपी में रिश्वतखोरी का एक अजब मामला सामने आया है। जहां एक ही दिन में पूर्वांचल के तीन पड़ोसी जिलों में चार लोगों को घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा गया। देवरिया में लिपिक, प्राइवेटकर्मी, संतकबीर नगर में चकबंदी कानूनगो, महराजगंज में लेखपाल अमरनाथ घूस लेते रंगे हाथों पकड़े गए।

देवरिया में एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को विकास भवन के एक लिपिक व प्राइवेट कर्मचारी को घूस लेते दबोच लिया। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का लिपिक मदरसा शिक्षक से मेडिकल अवधि का वेतन बनाने के लिए 5 हजार रुपये घूस मांग रहा था। संतकबीरनगर जिले के मुहम्मद खालिद देसही देवरिया विकास खंड स्थित देवरिया बुद्धू खां के मदरसा जामिया अरबिया मेराजुल उलूम में अध्यापक हैं। मु. खालिद जून में 22 दिन मेडिकल अवकाश पर रहे। वह मेडिकल अवधि का वेतन भुगतान कराना चाहत थे लेकिन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में तैनात लिपिक अमूल यादव उसने पांच हजार रुपये मांग रहा था।

खालिद ने इसकी शिकायत गोरखपुर के एंटी करप्शन टीम से की। एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को देवरिया पहुंच गई। खालिद जब घूस का पैसा अमूल यादव को देने लगा तो उसने प्राइवेट कर्मचारी प्रदीप कुमार को देने को कहा। प्रदीप ने जैसे ही पैसा पकड़ा, एंटी करप्शन टीम ने बाबू अमूल यादव और प्राइवेट कर्मी को दबोच लिया।

संतकबीर नगर में एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते चकबंदी कानूनगो को दबोचा
बस्ती की एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को मेंहदावल तहसील में कार्यरत एक चकबंदी कानूनगो को पांच हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बस्ती एंटी करप्शन टीम के अनिल कुमार सिंह ने बताया मेंहदावल के ददरा निवासी राजपाल की जमीन दूसरी जगह पर चकबंदी में कर दी गई थी। जमीन को मूल स्थान पर करने के लिए गोरखपुर जिले के खजनी क्षेत्र स्थित भगवानपुर निवासी चकबंदी कानूनगो अंगद कुमार उससे पांच हजार रुपये घूस मांग रहा था।

राजपाल ने रकम देने में असमर्थता जताई लेकिन कानूनगो नहीं माना। उसने शिकायत दर्ज कराई। कानूनगो ने रकम लेने के लिए उसे बुधवार को बुलाया था। दोपहर बाद 3:20 बजे पर वह मेंहदावल तहसील गेट पर पहुंचकर जैसे ही 5 हजार रुपया कानूनगो को थमाया, टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

महराजगंज में घूस लेते चकबंदी लेखपाल गिरफ्तार

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के चकबंदी क्षेत्र चौतरवा के लेखपाल अमरनाथ को विजलेंस टीम ने बुधवार को मोहनापुर रेलवे क्रासिंग के पास 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया।

मल्हनी फुलवरिया निवासीर रामजी यादव ने 13 अगस्त को विजिलेंस एसपी से शिकायत की थी। बताया कि उनकी जमीन कोल्हुइ क्षेत्र स्थित गुजरवलिया शंकर मिश्र में है। चकबंदी प्रक्रिया चार वर्षों से चल रही है। उसका पुराना गाटा संख्या 325 व रकबा 406 हेक्टेयर था जिसका नया गाटा संख्या 260 आवंटित हुआ। पूर्व रकबे से 12 एयर की कटौती के बाद रकबा 394 आवंटित हुआ था। इसे सुधरवाने के लिए वह सहायक चकबंदी अधिकारी कार्यालय ग्राम चौतरवा में सम्बंधित लेखपाल देवरिया जिले के लार क्षेत्र निवासी अमरनाथ प्रसाद से मिला। लेखपाल ने 20 हजार रुपये मांगे।

टीम के कहने पर बुधवार को रामजी जब लेखपाल अमरनाथ को रुपये दे रहा था कि तभी टीम ने उसे दबोच लिया। अमरनाथ देवरिया के लार थाना क्षेत्र के ग्राम पटना का रहने वाला है। टीम प्रभारी ने बताया कि आरोपी लेखपाल के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *