हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज, 20 अगस्त 2025।जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने मंगलवार को राजकीय पशु चिकित्सालय सदर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन भवन कार्य में हो रही देरी पर गहरी नाराजगी जताई और कार्यदायी संस्था को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि एक माह के भीतर हर हाल में कार्य पूर्ण होना चाहिए।
डीएम ने निर्माण की गुणवत्ता की जांच के लिए पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन की अध्यक्षता में तकनीकी समिति गठित करने का आदेश दिया। साथ ही जर्जर भवनों को निष्प्रयोज्य घोषित कर ध्वस्तीकरण करने और परिसर में जल-जमाव व गंदगी पर असंतोष जताते हुए तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मलबा भराव कर परिसर को व्यवस्थित किया जाए और निष्प्रयोज्य वस्तुओं की नीलामी कराई जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका और ओपीडी पंजिका देखी। उन्होंने सीवीओ को निर्देशित किया कि ओपीडी में वृद्धि की जाए, टीकाकरण अभियान को तेज किया जाए और पशुओं को बेहतर इलाज सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही निर्माण कार्य की प्रगति की नियमित जानकारी देने को भी कहा।
राजकीय पशु चिकित्सालय का निर्माण 69.11 लाख रुपये की लागत से यूपी सीएलडीएफ द्वारा कराया जा रहा है, जिसमें चिकित्सालय भवन, ट्रेविस, बाउंड्री वॉल और शौचालय का निर्माण प्रस्तावित है। निरीक्षण के समय सीवीओ डॉ. हौसला प्रसाद, सहायक अभियंता अमित राज गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।