बच्चों को मोबाइल से दूर रखने का संदेश, जी.डी. नेशनल स्कूल धनहा नायक में लघु नाटक का मंचन

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

परतावल / महराजगंज जनपद के विकासखंड परतावल अंतर्गत धनहा नायक में स्थित जी.डी. नेशनल स्कूल में बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखने के उद्देश्य से बुधवार को लघु नाटक का मंचन किया गया। नाटक में यह दिखाया गया कि मोबाइल का अधिक उपयोग बच्चों की आँखों को नुकसान पहुँचाता है, मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है और समय की बर्बादी का कारण बनता है।

नाटक की प्रस्तुति छात्र पीहू पटेल ने अपने अभिनय से दी, जो दर्शकों के लिए अत्यंत मनमोहक और शिक्षाप्रद रही। प्रस्तुति के दौरान बच्चों और अभिभावकों को मोबाइल के दुष्प्रभावों से बचने का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक इंजीनियर चन्दन गुप्ता , प्राचार्य ए.के. सर सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभा, मनिका, अंजली और निकिता का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *