हल्ला बोल आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविन्द मिश्रा ने थामा राहुल गाँधी के कॉंग्रेस का साथ

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

  • आज देश में दो तरह की ताक़तों के बीच में लड़ाई – एक बेचने वाले हैं, एक बचाने वाले हैं। हम देश बचाने वाली पार्टी के साथ हैं: गोविन्द मिश्रा
  • देशभर में न्याय के आंदोलन में नैतिक बल देने वाले एकमात्र नेता राहुल गांधी हैं: अशफ़ाक़ खान

हर्षोदय टाइम्स


महराजगंज जनपद के निवासी, हल्ला बोल आंदोलन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गोविन्द मिश्र ने आज दिल्ली में कांग्रेस का दामन थामा। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, मीडिया चेयरमैन पवन खेड़ा और राज्य सभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने गोविन्द मिश्रा को कांग्रेस पार्टी में शामिल कराया।

गौरतलब हो कि दे में रोज़गार आंदोलन के सबसे बड़े नेताओं में से एक गोविन्द मिश्रा अग्निपाठ आंदोलन के दौरान तिहाड़ यात्रा भी कर चुके हैं। उन्होंने बीते 18 सितंबर को नेता विपक्ष राहुल गाँधी से मुलाक़ात की थी जिसमें पढ़ाई, कमाई और दवाई समेत पार्टी के नीतियों पर लंबी बातचीत हुई।

महराजगंज जनपद मुख्यालय के सुभाष नगर निवासी गोविन्द मिश्रा देश में चल रहे राष्ट्रीय आन्दोलन युवा हल्ला बोल के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। बीते 6 वर्षों में देश में रोज़गार के मुद्दे पर हुए हर आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले गोविन्द मिश्रा ने अपनी इंजीनियर की नौकरी छोड़ छात्र युवा आंदोलनों से अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत की। सेना में अग्निवीर योजना का विरोध करने के दौरान उन्हें दिल्ली के तिहाड़ जेल में डाल दिया गया।

बीते दिनों नेता विपक्ष राहुल गांधी ने हल्ला बोल आंदोलन के अध्यक्ष अनुपम समेत टीम की कोर कमेटी के सदस्यों से मुलाक़ात की और बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ युवाओं के सबसे मज़बूत आवाज़ माने जाने वाले नेता अनुपम की टीम के हिस्सा हैं गोविन्द को ससम्मान कांग्रेस में शामिल होने का न्यौता दिया।

गोविन्द मिश्रा कहते हैं की, “राहुल गाँधी चाहते हैं कि वैचारिक प्रतिबद्धता वाले ऊर्जावान नेता राजनीति में आयें और आज के दौर में न्याय के लिए प्रतिबद्ध अगर किसी नेता में सबसे ज़्यादा नैतिक बल दिखाई देता है तो वह राहुल गांधी के सिवाय कोई और नहीं है। भारत जोड़ो यात्रा उसका प्रमाण है।” क़यास लगाए जा रहे हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर बेरोज़गारी और युवाओं के भविष्य को लेकर कांग्रेस पार्टी रणनीति बना रही है। यह बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद केसी वेनूगोपाल से भी हुई है। चर्चा है कि प्रदेश में भी गोविन्द मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका तय की जा सकती है।

युवा हल्ला बोल के अध्यक्ष अनुपम के नेतृत्व में गोविंद मिश्र, प्रशांत कमल, रिशव रंजन, रजत यादव, अर्जुन, अशफ़ाक़ ख़ान, शोभा प्रभाकर समेत तमाम महत्वपूर्ण युवा नेताओं ने दिल्ली में हुए कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली।

महराजगंज में अशफ़ाक़ ख़ान के नेतृत्व में काम करने वाली युवा हल्ला बोल की टीम में इस कदम से ख़ुशी की लहर है। अशफ़ाक़ ख़ान ने बताया कि युवाओं के हक़ के लिए चल रही लड़ाई को अब और बल मिलेगा। राहुल गाँधी से ही अब देश के युवाओं को उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *