हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल /महराजगंज । इस समय सोशल मीडिया पर बहुत सी खबरें वायरल हो रही जिसमें फेसबुक के जरिए लोगों को प्यार हो जाता है और यह रिश्ता आगे चलकर अक्सर दर्दनाक धोखे में बदल जाता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां छत्तीसगढ़ की एक लड़की से महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक युवक से फेसबुक पर दोस्ती हुई। यह दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गया। प्रेम कहानी का यह सिलसिला दो वर्षों तक चलता रहा। लेकिन अब दोनों में तकरार शुरू हो गया है।
छत्तीसगढ़ के बलोडा जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि यूपी के महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के नटवा जंगल टोला अहिरन निवासी अभिमन्यु यादव से उसकी पहचान फेसबुक पर हुई थी। दोनों के बीच धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और युवक ने उसे प्रेम-प्रसंग में फंसा लिया। कुछ समय बाद युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी ने इनकार कर दिया और उसे अकेला छोड़ दिया।
पीड़िता ने छत्तीसगढ़ के बलोडा जिले के कसडोल थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। मंगलवार को छत्तीसगढ़ के कसडोल थाने के एएसआई प्रभात साहू अपनी टीम के साथ श्यामदेउरवां पहुंचे। स्थानीय पुलिस के सहयोग से छत्तीसगढ़ पुलिस ने आरोपी अभिमन्यु यादव को उसके गांव से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी।
कसडोल थाने के एएसआई प्रभात साहू ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ धारा 137(2), 87, 74, 4/6 पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज है। महीनों से आरोपी की तलाश की जा रही थी। आज उसे नटवा जंगल उसके घर से हिरासत में लिया गया है।
