हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
घुघली/महराजगंज:- परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर की जयंती समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मारकंडेय सिंह जी के नेतृत्व में पूरे नगर में प्रभात फेरी निकाली गई। ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ व ‘जय जय भीम’ के नारों से पूरा नगर गूंज उठा।
बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर स्थानीय डीएवी नारंग इंटर कॉलेज घुघली के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक रैली निकाली। इस रैली का नेतृत्व एनसीसी कैडेट्स ने किया और हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान जैसे गगनभेदी नारों के साथ नगर में भ्रमण किया।
रैली का उद्देश्य संविधान के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना और बाबा साहब के योगदान को स्मरण कराना था। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मारकंडेय सिंह ने कहा कि बाबा साहब ने हमें जो अधिकार और समानता का संविधान दिया, वह हमारे लिए गर्व की बात है। हमें उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज में समरसता और न्याय की स्थापना करनी चाहिए।
वहीं डॉ. संजय पांडेय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा डॉ अंबेडकर सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा हैं। उन्होंने सामाजिक न्याय, शिक्षा और समानता के क्षेत्र में जो योगदान दिया, वह आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत है।
रैली के दौरान छात्र-छात्राओं के हाथों में संविधान से संबंधित नारे लिखी तख्तियां लिए पूरे नगर का भ्रमण कर संविधान और बाबा साहब के प्रति सम्मान और जागरूकता का वातावरण बनाया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
