हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महाराजगंज जिले के विकासखंड पनियरा अंतर्गत ग्राम सभा उसका में स्थित हाजी अजहर खान इण्टर कॉलेज में आज एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पनियरा क्षेत्र की एंटी रोमियो टीम S.I. प्रिया गौतम, S.I. जयप्रकाश यादव और S.I. आकांक्षा पाण्डेय ने छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी और उन्हें समाज में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री श्याम बदन यादव जी ने सभी टीम के सदस्य को बैच लगाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया। शिक्षक- अमीर खान, , फिरोज आलम, फूलबदन यादव, आशीष कुमार, नजीर खान, सोमनाथ पटेल, सरफराज, विजय कुमार त्रिपाठी, सलाहुद्दीन, अखिलेश गुप्ता, , अध्यापिका – सोनी सिद्दीकी, सरिता विश्वकर्मा, जूही त्रिपाठी, सकीना खातून, नेहा त्रिपाठी, अर्चना चौहान, निशात फातिमा सहीत सभी छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे l

