हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के महदेवा चौराहे पर सोमवार देर शाम सड़क निर्माण कार्य से लौटते समय एक ट्रक चालक की अचानक मौत हो गई। मृतक की पहचान गोरखपुर जनपद के हरपुर गुलबहवा निवासी 55 वर्षीय शिवानन्द मौर्या के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, शिवानन्द मौर्या ट्रक लेकर लौट रहे थे, तभी उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्होंने तत्काल ट्रक को सड़क किनारे रोक दिया। साथी चालक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की मदद से उन्हें सीएचसी परतावल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
