पनियरा /महाराजगंज । सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह मंडल के महराजगंज के ब्लॉक परिसर पनियरा में स्थित पशु अस्पताल में पशुपालकों को बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है आगंतुक कक्ष में फार्मासिस्ट अपनी कुर्सी पर शान से बैठे हैं परंतु जनता को बैठने के लिए केवल टूटी-फूटी कुर्सी रखी गई है जो अधिकारी और जनता में अन्तर को दर्शाता है । जबकि जल्द ही पशु अस्पताल को नया भवन मिला है। इस तरह के भेदभाव पशु अस्पताल में हो रहा है । जबकि संविधान ने सभी को समानता का अधिकार प्रदान किया है परंतु धरातल पर भेदभाव साफ नजर आ रहा है।
इस संबंध में ब्लॉक प्रमुख पनियरा वेद प्रकाश शुक्ला से बात करने पर उन्होंने बताया कि भवन निर्माण का जितना एस्टीमेट था मैंने उसको पूरा किया मेरे एस्टीमेट में फर्नीचर नहीं था।

