एफपीओ के माध्यम से लिया जा सकता है विभिन्न योजनाओं का लाभ

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी

सिसवा बाजार/महराजगंज-  मटियरिया ऐग्री फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड कार्यालय का सिसवा क्षेत्र के बन्दी ढाला चौराहे पर मुख्य अतिथि भाजपा पिछड़ा मोर्चा गोरखपुर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्त ने फिता काटकर उद्घाटन किया।

मुख्य अतिथि दुर्गा प्रसाद गुप्त ने कहा कि किसान संगठन के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की जानकारी किसानों को दी जायेगी। किसानों को आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना के अंतर्गत बने मटियरिया ऐंग्री फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, एफपीओ के बारे में किसानों को जानकारी देते हुए अवगत कराया कि आपके क्षेत्र के किसानों के द्वारा बनाया गया संगठन है। जिसके माध्यम से किसानों के उत्थान के लिए चलाई जाने वाली राज्य सरकार एवं भारत सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ एफपीओ के माध्यम से लिया जा सकता है। एफपीओ के माध्यम से खाद बीज, दवाई, मंडी एवं अन्य योजनाओं का लाभ किसानों को मिल सकेगा साथ ही उपस्थित किसानों को अवगत कराया कि उर्वरकों का संतुलित मात्रा में उपयोग किया जाए । एफपीओ के डायरेक्टर रमेश गुप्ता ने कहा कि इस योजना के माध्यम से किसानों के पैदावार का उचित मूल्य मिलेगा इतना ही नहीं इस योजना के खाद, बीज, दवा एवम् कृषि यंत्रों में काफी लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर सतीश त्रिपाठी, प्रेमनाथ गुप्ता, अमर चन्द्र यादव, निपेन्द्र गुप्ता, धर्मेंद्र चौधरी, एडिसन, राजेन्द्र सिंह, आदित्य वर्मा, सुनील जयसवाल, किसान पंकज मिश्रा, बजरंगी पाण्डेय उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *