चार माह के भीतर एक ही गांव में हुई तीन जगह चोरी , खुलासा एक का भी नहीं

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/ मदन मुरारी चौबे

महाराजगंज जिले  के घुघली थाना अंतर्गत ग्राम सभा परसौनी बुजुर्ग  में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं । इस गांव में चोर लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे अब लोगों में दशहत का माहौल है।


ग्राम सभा परसौनी बुजुर्ग निवासी फूलबदन पुत्र त्रिलोक गौंड, आज् सुबह करीब छह बजे सोकर उठे तो देखा कि घर के मेन गेट पर लगा ताला नहीं था। इसके बाद अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था और घर से नकद व कुछ आभूषण चोर चोरी कर ले गए। इसके अलावा घर के बाहर लगा ताला आसपास कहीं नहीं मिला है। घटना की जानकारी पीडि़त ने पुलिस के लिए दी, जिसके बाद एसआइ ,राकेश यादव  मौके पर पहुंचे और घर में जांच की। इस दौरान पीड़ित ने बताया कि उसके घर से 30 हजार रुपए नकद, एक सोने की अंगूठी,  सोने की चैन व मंगलसूत्र  नहीं मिली, जिसे अज्ञात चोर चोरी करके ले गए।


वहीं परसौनी ग्राम के लोगों का कहना है की आये दिन परसौनी गांव व चौराहे पर बीते दो  माह के भीतर एक के बाद एक तीन जगहों पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया । पहली घटना परसौनी चौराहे पर तीन दुकानों का सटर तोड़कर हुई। दूसरी घटना परसौनी गांव में एक ही रात तीन घरों में हुई थी और एक घटना आज घटित हुई है लेकिन अभी भी पुलिस के हाथ खाली है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *