सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज-  सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के  लेकर मंगलवार रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात से गांव में हड़कंप मच गया है।

मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एक ही परिवार के छह लोगों  वकील, उसके पुत्र आकाश व गोलू, पत्नी रीमा, रिश्तेदार अमित और अमित के जीजा के खिलाफ हत्या समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है। पीड़ित पक्ष के अशोक पुत्र बुढ़ई निवासी कटहरा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार रात करीब आठ बजे गांव के वकील और उसके परिजनों ने ज़मीन विवाद को लेकर उसके पिता बुढ़ई संत के साथ गाली-गलौज की और फिर हमला कर दिया। शोर सुनकर वह और उसका भाई मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर भी हमला किया। वकील के बेटे आकाश व गोलू, पत्नी रीमा, रिश्तेदार अमित और अमित के जीजा ने मिलकर उसके पिता की बेरहमी से पिटाई की। घटना के बाद परिजन गंभीर रूप से घायल युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर कोतवाल सत्येंद्र कुमार राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच तेजी से चल रही है। जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *