हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
परतावल/महराजगंज। श्यामदेउरवा स्थित झारखंडी महादेव मंदिर परिसर में 15 वर्षों से चली आ रही गणेश पूजा की परंपरा इस बार भी आस्था और उल्लास के बीच संपन्न हुई। सोमवार, 25 अगस्त को पंचमुखी गणेश की प्रतिमा का भव्य शोभायात्रा के साथ स्वागत हुआ। ढोल-नगाड़ों और “गणपति बप्पा मोरया” के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा।
प्रतिमा स्थापना के बाद बिहार से आए राजनंदन जी महाराज ने प्रवचन देकर श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। परंपरा अनुसार 201 कन्याओं का पूजन कर उन्हें हलवा-पूरी व फल का भोजन कराया गया। श्रद्धालुओं ने चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
शाम को गांव के तालाब पर गंगा आरती और भव्य झांकी का आयोजन हुआ। भगवान गणेश को 111 किलो लड्डुओं का भोग अर्पित किया गया। इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता हरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी ने कन्याओं को कॉपी-पेन वितरित किए।
पूजा समिति के आयोजक राहुल जायसवाल, यजमान मन्नू अग्रवाल दंपती, धीरज चौधरी, महेंद्र पटेल, गोपाल श्रीवास्तव, रिंकू जायसवाल समेत सैकड़ों भक्तों के सहयोग से आयोजन सफल रहा।
