सिंदुरिया-झंझनपुर रोड के किनारे मंच लगाकर तथा केक काटकर मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री अटल की जयंती

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो छोटेलाल पाण्डेय

महराजगंज : आज दिनांक 25 दिसंबर 2024 को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग के द्वारा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के शुभ अवसर पर सिंदुरिया से झंझनपुर रोड के किनारे मंच लगाकर तथा केक काटकर जयंती मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि मिठौरा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्ता रहे तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला महामंत्री ओमप्रकाश पटेल रहे तथा मंचासीन अतिथि भाजपा सोशल मीडिया जिला संयोजक महेश चौरसिया मंडल अध्यक्ष अशोक पटेल रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सहायक मैनुद्दीन अंसारी ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर अमरेश सिंह सहायक अभियंता ने किया।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रामहरख गुप्ता ने कहा कि महराजगंज में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के द्वारा चलाए जा रहे योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 1100 किलोमीटर से अधिक महराजगंज में सड़क बनाई जा चुकी हैं। जिसमें सिंदुरिया से सेमरहनी वाया झंझनपुर, लेहड़ा से पुरंदरपुर, पकड़ड़िहा वाया वैसार,खजुरिया से मछली गांव वाया सोहरवलियां खुर्द खास तथा सिसवा से खेसरारी छितौनी घाट, एकसड़वा से जंगल गुलरिहा ऐसी ही तमाम सड़क विभाग के द्वारा बनवाई गई है।

वही विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री ओमप्रकाश पटेल ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी ने गरीबों किसानों के लिए बहुत सी ऐसी योजनाएं चलाईं जिसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, एक्सप्रेसवे, परमाणु परीक्षण, किसान क्रेडिट कार्ड, राशन कार्ड, किसान वही जैसी बहुत सी योजनाएं गरीबों के लिए चलाएं , उस महान विभूति का आज जन्मदिन है उनके याद में हम सब आज खुशियां मना रहे हैं।

भाजपा सोशल मीडिया जिला संयोजक महेश चौरसिया ने कहा कि आज एक एसे महान विभूति का जन्मदिन है जिनका जन्म ग्वालियर में हुआ और तीन बार प्रधानमंत्री बने और गरीबों किसानों के लिए सोचा और आज उनकी योजनाएं धरातल पर दिख रही है जो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बहुत सी सड़क महराजगंज में भी बनी है।

वरिष्ठ सहायक मैनुद्दीन अंसारी ने बताया कि PMGSY योजना की शुरुआत 25/12/ 2000 को माननीय अटल बिहारी वाजपेई जी के कर कमलो द्वारा किया गया था वर्तमान समय में इस योजना द्वारा 1100 किलोमीटर लंबाई में मार्ग निर्माण कराया गया है इंजीनियर अमरेश सिंह सहायक अभियंता ने कहा कि वर्तमान समय में इस योजना द्वारा PMGSY- 4 के अंतर्गत अन्य जुड़े बसावटों को जिसकी आबादी 250 + है का सर्वे का कार्य कराया जा रहा है इंजीनियर निखिल कुमार गुप्ता ने कहा कि सिंदुरिया से सेमरहनी मार्ग निर्माण FDR तकनीकी के द्वारा किया गया है जिसके अंतर्गत 6% सीमेंट एवं 1% केमिकल को मिलाकर पुरानी सतह पर डालकर बिना अलग से गिट्टी मिले निर्माण कार्य कराया गया और मार्ग को अच्छी तरह से निर्माण कराया गया है तथा इस मार्ग की जांच CRRI वैज्ञानिकों द्वारा भी किया गया है और संतोष जनक श्रेणी दी गई है ।

इंजीनियर श्याम बिहारी ने कहा की नई तकनीकी से बनाए गए मार्ग का सर्वे कराया गया है इंजीनियर प्रवीण कुमार भारती अधिशासी अभियंता PIU महराजगंज के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के क्रम में उक्त कार्यक्रम का समापन किया गया

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मधुसूदन, पंकज कुमार यादव, रामशबद विश्वकर्मा एवं अशोक विश्वकर्मा इंद्रजीत चौरसिया, गौतम अग्रहरि राजन गुप्ता आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *