हर्षोदय टाइम्स /अख्तर अली
पनियरा /महराजगंज : जनपद के विकासखंड पनियरा के ग्राम सभा उस्का में स्थित हाजी अजहर खान इंटरमीडिएट कॉलेज में आज दिनांक 25 दिसंबर को हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी विज्ञान प्रदर्शनी एवं मेघा सम्मान का आयोजन किया गया l जिसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l और आधुनिक युग में नए-नए प्रयोग को लोगों को सामने प्रदर्शित किया ।
इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक जी एम सिंह, पनियरा ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला और जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये ।
तत्पश्चात छात्रः छात्राओं द्वारा बनाए गए मॉडल का अवलोकन का उनका हौसला बढ़ाया।छात्र -छात्राओं ने रेनवाटर हार्वेस्टिंग,ग्रीन हाउस,सोलर सिटी,माइक्रोस्कोप,कुलर,डी सी मोटरकार, रोबोट,वाटर राकेट, मोटरकार, पवन ऊर्जा,ओजोन संरक्षण, स्मार्ट सिटी, जल संरक्षण, वायु प्रदूषण रोकथाम, वेस्ट डी कम्पोज़र द्वारा पराली नियंत्रण, अत्याधुनिक अस्पताल की प्रदर्शनी लगाई।
अपने संबोधन में पूर्व विधायक जीएम सिंह ने कहा कि कहा कि विज्ञान समाज में व्याप्त कुरीतियों के उन्मूलन में सहायक है । हमें अपने अन्दर वैज्ञानिक दृष्टिकोण जागृत कर समाज के विकास में सहायक होना चाहिए ।स्कूली बच्चे बाल वैज्ञानिक रूप में अपने सीमित संसाधनों के बल पर तमाम वैज्ञानिक अन्वेषण व नवप्रवर्तन का अलौकिक वैज्ञानिक कार्य करते हैं । हमें उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए।

वही पनियरा ब्लाक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला ने कहा कि ऐसे वैज्ञानिक कार्यक्रमों के आयोजन से स्कूली बच्चों के अंदर वैज्ञानिक क्षमता का विकास व शिक्षा के प्रति उत्सहवर्धन होता है।हम सभी को शिक्षणेत्तर गतिविधियों के तहत ऐसे वैज्ञानिक कार्यक्रमों के आयोजन में सहयोग व सहभागिता करना चाहिए।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्र एवं छात्राओं के हौसले को अफजाई करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है l विद्यालय में लगे प्रदर्शनी का देवेश पाण्डेय प्रधान संघ अध्यक्ष एजाज खान, अशफ़ाक खान, दशरथ गुप्ता, राजेश स्वर्णकार, गोविंद मिश्रा, ने छात्रों से मिलकर करके उनके मॉडल को अवलोकन किया एवं बच्चों से बातचीत कर उनके समस्याओं को जाना एवं उचित सुझाव देकर उनके मनोबल को बढ़ाया और विज्ञान के प्रति इस लगन व प्रतिभा को देखकर जिला स्तरीय ,मंडल स्तरीय ,कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए उत्साहित कर प्रेरित किया l
आए हुए अतिथियों ने विद्यालय में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के मेधावियों को प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया l
प्रबंधक सलीम खान ने आए हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और उनका आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन फिरोज खान ने किया l इस दौरान प्रधानाचार्य श्याम मदन यादव समस्त छात्र एवं छात्राएं वह क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे l
