हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज- जिले के थाना क्षेत्र श्यामदेउरवा अंतर्गत ग्राम सभा बसहिया खुर्द के रहने वाले प्रेमी- प्रेमिका का शव सिद्धार्थनगर के मोहाना थाना क्षेत्र स्थित सड्डा पुल के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। इसके बाद मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। घटना की सूचना मिलने पर गांव में कोहराम मचा है।
मिली जानकारी के अनुसार श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत ग्राम सभा बसहिया खुर्द के रहने वाले मंजेश जायसवाल व अमृता शर्मा का मकान आमने-सामने है। वही युवती अभी हाल ही में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी, जबकि उसके पिता विदेश में नौकरी करते हैं। युवक मंजेश श्यामदेउरवा चौराहे पर ही एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाता था। दोनों मंगलवार की शाम छह बजे स्कूटी से रवाना हुए। देर रात तक वह घर नहीं आए तो स्वजन अगल-बगल और रिश्तेदारों के घर फोन कर जानकारी ली, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। बुधवार सुबह दोनों के मृत्यु की सूचना सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया।
सिद्धार्थनगर पुलिस के अनुसार दोनों मोहाना थाना क्षेत्र स्थित सड्डा पुल के पास अचेत अवस्था में मिले थे। बगल में उनकी स्कूटी भी खड़ी थी। राहगीरों की सूचना पर डायल 112 पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बर्डपुर भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक की पहचान जेब से मिले मोबाइल से किया।
इस मामले में श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि बसहिया खुर्द के रहने वाले युवक और किशोरी का शव सिद्धार्थनगर जिले में मिला है। परिजन सिद्धार्थनगर पुलिस की सूचना पर घटना स्थल पर पहुँचे। पुरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
