हर्षोदय टाइम्स /आनंद कुमार पाण्डेय
महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत परतावल- गोरखपुर मार्ग पर कतरारी में गुरुवार को सुबह नौ बजे रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई , मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मालूम हो कि गोरखपुर जनपद के गुलहरिया थाना क्षेत्र के मीरापुर गाँव के निवासी रमेश गुप्ता पुत्र बदरी गुप्ता जो पेशे से इलेक्ट्रीशियन का कार्य करते थे गुरुवार सुबह 9 बजे टेलीविजन का डिश बनाने श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के गोधवल क्षेत्र में आ रहा था। अभी वह कतरारी चौकी से 100 मीटर आगे ही पहुँचा था। तभी रोडवेज बस की चपेट में आ गया । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस घटना के बाद बस का चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहां पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना कतरारी पुलिस चौकी को दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

