जिलाधिकारी द्वारा किया गया निपुण भारत मिशन की समीक्षा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज/उत्तर प्रदेश- 20 नवम्बर 2024, बुधवार को जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में निपुण भारत मिशन सहित बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यक्रमो की बिंदुवार समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने निपुण परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए परीक्षा के प्रारूप के तर्ज पर बच्चों का प्रशिक्षण करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने परीक्षा के आयोजन संबंधी सभी तैयारियों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि निपुण परीक्षा में प्रगति संतोषजनक न होने की स्थिति में प्रत्येक ब्लॉक में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले 03 एआरपी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उन्होंने ब्लॉक टास्क फोर्स द्वारा शत–प्रतिशत स्कूलों के निरीक्षण का निर्देश दिया। उन्होंने नगर निकाय सिसवा, महराजगंज, निचलौल और आनंदनगर सहित लक्ष्मीपुर, घुघली, सदर और बृजमनगंज विकास खंडों में दिव्यांग अनुकूल शौचालय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पॉट असेसमेंट का आंकड़ा निर्धारित प्रारूप पर प्रस्तुत नहीं करने को लेकर डीसी एमआईएस को कड़ी चेतावनी जारी किया। लक्ष्मीपुर ब्लॉक के खालीकगढ़ में मध्याह्न भोजन के वितरण में अनियमितता की शिकायत पर सम्बन्धित ग्राम प्रधान को पंचायतराज अधिनियम के धारा 95 जी के तहत नोटिस जारी कर कार्यवाही का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने डीबीटी के लंबित प्रकरणों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए समाप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी ब्लॉकों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर विद्यालयों में फल वितरण का कार्य स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कराने का निर्देश दिया। साथ ही पूरक पौष्टिक आहार का वितरण भी आंगनबाड़ी की तर्ज पर सुनिश्चित करने हेतु कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी स्मार्ट कक्षाओं के सुचारू संचालन हेतु शिक्षकों/शिक्षामित्रों का प्रशिक्षण करवाने के लिए कहा। उन्होंने निर्देशित किया कि एआरपी/एसआरजी सिर्फ निरीक्षण तक सीमित न रहें, बल्कि विद्यालयों में शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन का कार्य करें। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को क्षेत्र में निकलने और विद्यालयों में बेहतर शिक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, पीडी रामदरश चौधरी, बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता, सहित अन्य संबंधित अधिकारी और सभी खंड शिक्षा अधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *