इससे द्विपक्षीय संबंध और होंगे मजबूत- वर्षमान पुन वित्त मंत्री नेपाल
सार
काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने नेपाल के विभिन्न जिलों में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले विभिन्न संगठनों को 35 एंबुलेंस और 66 स्कूल बसें उपहार में दी हैं। नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने नेपाल के वित्त मंत्री वर्षमान पुन की उपस्थिति में वाहनों की चाभियां सौंपी। भारत ने कहा वाहनों में से दो भूकंप प्रभावित जाजरकोट और पश्चिम रुकुम जिले को दिए गए।
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
काठमांडू नेपाल/महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स)! काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने नेपाल के विभिन्न जिलों में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले विभिन्न संगठनों को 35 एंबुलेंस और 66 स्कूल बसें उपहार में दी हैं। नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने नेपाल के वित्त मंत्री वर्षमान पुन की उपस्थिति में वाहनों की चाभियां सौंपी।
भारतीय दूतावास ने कहा कि रविवार को सौंपे गए 101 वाहनों में से दो भूकंप प्रभावित जाजरकोट और पश्चिम रुकुम जिले को दिए गए हैं। नेपाल के वित्त मंत्री वर्षमान पुन ने नेपाल में पहले से चल रही विभिन्न परियोजनाओं में भारत के मदद की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि इससे नेपाल और भारत के बीच लोगों से लोगों का जुड़ाव और द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे। वाहन सौंपे जाने के कार्यक्रम में विभिन्न जिलों की नगरपालिकाओं और ग्रामीण नगरपालिकाओं के मेयर एवं अध्यक्षों के साथ ही लाभ प्राप्त करने वाले संगठनों के प्रतिनिधि, नेपाल सरकार के अधिकारी एवं राजनीतिक प्रतिनिधि उपस्थित थे।

