हर्षोदय टाइम्स /रतन पाण्डेय
महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत धनहा नायक निवासी सोनू नायक का बुधवार की सुबह ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। सोनू नायक की मौत से परिवार व गांव में कोहराम मच गया और पुरा गांव में गमगीन है।
मालूम हो कि ग्राम पंचायत धनहा नायक निवासी सोनू नायक पुत्र अश्वनी नायक उम्र लगभग 26 वर्ष खेत जोतने के लिए बुधवार की सुबह अपने घर से ट्रैक्टर लेकर जाने की तैयारी कर रहा था कि रोटावेटर जोड़ते समय ट्रैक्टर अचानक पीछे की तरफ चल दिया जिसके चपेट में आने से सोनू नायक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सोनू को परिजन आनन फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल ले गया जहां डॉक्टर ने सोनू की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज गोरखपुर जाते समय रास्ते में ही सोनू नायक की मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि सोनू बेहद हँसमुख व मिलनसार युवक था।सोनू नायक स्काउट/गाइड का ट्रेनर भी था जिस जिस विद्यालय पर सोनू ट्रेनिंग देते थे इस विद्यालय के बच्चे सोनू नायक से बहुत लगाव व प्रेम करने लगते थे । सोनु नायक के स्वभाव से सभी लोग बहुत प्रसन्न रहा करते थे । वही सोनू के पिता व बड़ा भाई बैंकाक में रहते है। घटना की जानकारी होते ही पिता व बड़ा भाई वहां से घर के लिए निकल लिए हैं।
मृतक सोनू स्काउट गाइड में राज्य पुरस्कार से सम्मानित थे और राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन कर चुका है। सोनू की मौत से पुरे गांव में मातम छाया हुआ है। परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं। पिता व बड़े भाई के आने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।