हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज। महराजगंज महोत्सव के द्वितीय दिवस पर जी.डी. नेशनल स्कूल धनहा नायक के बच्चों ने अपने भावपूर्ण नाटक “सोशल मीडिया” के माध्यम से समाज को गहरा संदेश दिया। बच्चों की इस शानदार प्रस्तुति ने मंच पर मौजूद दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने नाटक की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि “बच्चों ने अपने अभिनय के माध्यम से आज के समाज की सच्चाई को बहुत प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया है।” उन्होंने बच्चों के साथ स्मृति-चित्र भी खिंचवाए।
विद्यालय के प्राचार्य ए.के. सर ने बताया कि नाटक का उद्देश्य समाज को यह संदेश देना है कि सोशल मीडिया के अंधाधुंध प्रयोग से लोग अपने ही परिजनों से दूर होते जा रहे हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, व्हाट्सएप और गूगल जैसी तकनीकें जहाँ एक ओर जानकारी का माध्यम बनी हैं, वहीं दूसरी ओर मानवीय रिश्तों में दूरी भी बढ़ा रही हैं।
विद्यालय के निदेशक ई. चन्दन गुप्ता, अकादमिक हेड . प्राचार्य ए.के, एवं शिक्षिका निकिता पटेल ने भी बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
नाटक के अंत में दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साह बढ़ाया और आयोजन स्थल पर देर तक माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा।

