हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज जिले के घुघली पुलिस ने दिनांक 25.05.2025 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 195/2025 धारा 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त शैलेष कुमार विश्वकर्मा पुत्र स्व० दीनानाथ विश्वकर्मा , महेश विश्वकर्मा पुत्र स्व० दीनानाथ विश्वकर्मा निवासीगण सिहुलिया थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर तथा किरन पत्नी रामलखन यादव निवासी ग्राम पिपरा मुण्डेरी टोला पिपरा थाना घुघली जनपद महराजगंज जिनके द्वारा ग्राम पिपरा मुण्डेरी टोला पिपरा में किरन पत्नी रामलखन यादव के घर पर दिनांक 25.05.2025 को ग्राम पिपरा मुण्डेरी व आस पास के गाँव के काफी लोगो को एकत्र कर रुपये, पैसे, मुफ्त इलाज, मुफ्त की शिक्षा आदि का प्रलोभन व गलत बयानी करते हुए हिन्दू धर्म के लोगो को ईसाई धर्म में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था । इस मामले में आज दिनांक 26.05.2025 को सूचना के आधार पर ग्राम हरपुर महंथ के सामने पिपरा नहर मार्ग से गिरफ्तार किया गया।
इन दोनों अभियुक्तगण / अभियुक्ता के कब्जे से धर्मान्तरण कराने वाली 12 अदद पुस्तिका (पवित्र शास्त्र भजनसंहिता एवं नीतिवचन) व दो अदद मोबाईल बरामद हुए । इन सभी लोगों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 राकेश कुमार यादव , उ0नि0 विनीत राय , हे0का0 रामकृपाल यादव , हे0का0 बाबूराम यादव , म0का0 शालिनी मौर्या शामिल रहे।
