बासपार नूतन-लक्ष्मीपुर खास मार्ग बदहाल , राहगीर परेशान

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स /अनुज राज

सिसवा मुंशी/ महाराजगंज:  बासपारनूतन से लक्ष्मीपुर खास तक सड़क इस कदर टूटी है कि गिट्टियां तक उखड़ गई हैं। जिससे आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खास, जमुनियां, पिपरपाती, बरियारपुर, बेलवा, बरगदही, सिसवा मुंशी, जद्दूपीपरा, कम्हरिया, विशुनपुर खुर्द, गोपाला, रघुनाथपुर, जड़ार के लोग इसी सड़क से जीएम मार्ग पर पहुंचते हैं । बांसपारनूतन, धर्मपुर के लोग सिसवामुंशी पहुंचते हैं।

बांसपारनूतन के ग्राम प्रधान शेषमणि , उपेंद्र गुप्ता, पपींद्र साहनी, बबलू गुप्ता, ध्यानेश्वर मणि त्रिपाठी, एजाज खान, अवधेश प्रजापति, लालजी गुप्ता, रामबेलास सिंह, मोहम्मद काजिम, विनय कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रजापति आदि ने प्रशासन से इस सड़क के मरम्मत की मांग की है।

अवर अभियंता सुनील कुमार यादव ने बताया कि शीघ्र ही सड़क की मरम्मत कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *