- अरुण को जून 2023 में बड़हलगंज थाने में मिली थी पहली पोस्टिंग
गोरखपुर (हर्षोदय टाइम्स): बड़हलगंज थाने में तैनात एक सिपाही की फंदे से लटकी हुई लाश मिली है। उसने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक अरुण कुमार (26) बलिया जिले का रहने वाला था। यहां उसकी पहली पोस्टिंग थी। अरुण थाने के पास ही किराए का कमरा लेकर रहता था। गुरुवार को सिपाही थाने पर यह कहकर निकला था कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है, मैं घर जा रहा हूं। तभी से वह ड्यूटी पर नहीं आया।
शनिवार को बड़हलगंज इलाके के सिधुआपार स्थित उसके किराए के कमरे से अचानक तेज बदबू आने लगी। मकान मालिक रूदल यादव ने आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद शक होने पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। आशंका है कि उसने गुरुवार को ही सुसाइड कर लिया था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो सिपाही अरुण का शव कुंडी से लटका हुआ मिला। उसने गमछा से फंदा लगाया हुआ था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने मृतक सिपाही के घर वालों को इसकी सूचना दे दी है। एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया, मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल सुसाइड की वजह पता नहीं चल सकी है।
जून 2023 में हुई थी पहली पोस्टिंग
दरअसल, बलिया जिले के उभांव इलाके के भोजउपुर गांव के रहने वाले वीर बहादुर के बेटे अरूण कुमार यूपी पुलिस में कांस्टेबल थे। अरुण जून 2023 में बड़हलगंज थाने पर तैनात हुआ था। यहां पोस्टिंग के बाद वो सिधुआपार स्थित रूदल यादव के मकान में किराए पर रहता था।
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को थाने पर ड्यूटी करने के बाद अरुण ने कहा, मेरी तबीयत ठीक नहीं है, मैं रूम पर जा रहा हूं। जरूरत पड़ेगी तो आ जाऊंगा। यह कहते हुए वो घर चला गया और शुक्रवार को भी ड्यूटी पर नहीं पहुंचा। शनिवार की सुबह उसका शव फंदे से कमरे में लटका हुआ मिला। मकान मालिक की सूचना पर जांच में जुटी पुलिस मकान मालिक की सूचना पर सीओ रत्नेश्वर सिंह, थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह फारेंसिक टीम के साथ पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल किए, लेकिन फिलहाल सुसाइड की वजह पता नहीं चल सकी है।
