पिपराइच रेलवे स्टेशन पर हाथ थामकर दी जान, दिवाली पर घर लौटा था युवक , दोनों परिवारों में बढ़ा तनाव
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
गोरखपुर : पिपराइच रेलवे स्टेशन पर सोमवार देर शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां प्रेमी युगल ने एक साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।
मृतकों की पहचान नगर पंचायत पिपराइच के निवासी विश्वकर्मा कुमार (22) और दिव्या (18) के रूप में हुई है। विश्वकर्मा हैदराबाद में कारपेंटर का काम करता था और दिवाली पर अपने घर लौटा था। वहीं दिव्या कपड़ों की एक दुकान में काम करती थी। दोनों पिछले एक साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर देर तक बातचीत करते रहे और जैसे ही हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन आई, उन्होंने हाथ पकड़कर पटरी पर छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन मास्टर उमेश चंद्र झा ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची जीआरपी टीम ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
पुलिस को मौके से मोबाइल मिला, जिसके जरिए दोनों की पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के पहुंचते ही दोनों परिवारों के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया। दिव्या की मां ने विश्वकर्मा पर बेटी से छेड़खानी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
जीआरपी एसआई दिग्विजय सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि दोनों ने छह माह पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।

