उमेश चन्द्र त्रिपाठी
गोरखपुर /महराजगंज! आस्था के महापर्व छठ को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशनों पर आवागमन सुचारू रूप से संचालित हो भीड़भाड़ की वजह से आने-जाने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने पाए।
पुलिस अधीक्षक रेलवे संदीप कुमार मीना ने आज रेलवे स्टेशन गोरखपुर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आगामी छठ त्यौहार की पूर्व संध्या पर यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत चलाये गए चेकिंग अभियान में जीआरपी अनुभाग गोरखपुर के 10 थानों में थानाध्यक्ष व आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा तथा रेलवे स्टेशन गोरखपुर मे स्वयं उपस्थित रहते हुए पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया सविरत्न गौतम व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे गोरखपुर विनोद कुमार के साथ प्रभारी निरीक्षक गोरखपुर, रेलवे सुरक्षा बल गोरखपुर, मय चेकिंग स्टाफ व उपलब्ध संसाधनों डाग स्क्वॉयड, एचएचएमडी, अपराध सूचना शाखा रे0सु0ब0 गोरखपुर, विशेष अभिसूचना शाखा रे0सु0ब0 गोरखपुर व एस- चेक टीम, बीडीडीएस टीम के साथ रेलवे स्टेशन गोरखपुर का गहन निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए चेकिंग की गयी।
एसपी रेलवे द्वारा जीआरपी थाना गोरखपुर, महिला हेल्प डेस्क पुलिस बूथ और आरपीएफ कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर उपस्थित सभी कर्मचारियों को सतर्क रहकर ड्यूटी संपादित करने हेतु ब्रीफ करते हुए थाना निरीक्षण में पायी गयी कमियों को दूर करने हेतु थाना प्रभारी गोरखपुर को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात ट्रेनों में उपस्थित यात्रियों को त्योहार के दृष्टिगत किसी अनजान व्यक्ति से किसी भी प्रकार का पेय पदार्थ या खाने पीने की वस्तु न लेने प्रेरणा दी गई। जिससे वे अपनी यात्रा सकुशल पूर्ण कर सकें और सुरक्षा के दृष्टिगत यात्रियों को सुरक्षा संबंधी जानकारी से भी अवगत कराया गया।
प्लेटफार्म, ट्रेन, सर्कुलेटिंग, आउटर, पार्किंग वेटिंग हॉल आदि का पैदल गस्त व चेकिंग किया गया। जीआरपी थाना प्रभारी गोरखपुर को निर्देशित किया गया कि स्टेशन पर केवल रजिस्टर्ड वेंडर व दुकानदारों द्वारा ही सामान की बिक्री सुनिश्चित की जाए। जिससे अवांछित तत्वों को स्टेशन से दूर रखकर यात्रियों की सुरक्षित यात्रा में जीआरपी अपना योगदान दे। रेलवे स्टेशन पर त्यौहार में होने वाली भीड़ से निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।