बसंतपुर-बटवरा मार्ग बदहाल, एंबुलेंस भी नहीं पहुँच पा रही अस्पताल

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स /विमलेश कुमार पाण्डेय

घुघली /महराजगंज जनपद के घुघली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा बसंतपुर में बटवरा टोला से रामपुर घुघली तक जाने वाली करीब 3 किलोमीटर लंबी लिंक सड़क पिछले दस वर्षों से बदहाल है। बसंतपुर से बटवरा टोला तक का हिस्सा पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुका है।

यह मार्ग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व घुघली हॉस्पिटल तक पहुँचने का शॉर्टकट है, लेकिन जर्जर सड़क के कारण एंबुलेंस तक मरीजों को अस्पताल नहीं ले जा पा रही। रोज़ाना 300–400 राहगीर और आसपास के कई गांवों के लोग इसी रास्ते से आवागमन करते हैं

ग्रामीणों का कहना है कि गड्ढों और टूटे हिस्सों की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं। रिश्तेदार भी गाँव आने से कतराने लगे हैं। ग्रामीण शैलेश विश्वकर्मा, उमेश प्रसाद, मंटू मिश्रा, संतोष मिश्रा, दीपक यादव व योगेंद्र यादव ने सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *