हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज जनपद के पनियरा ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ल ने आज पनियरा विकास खंड के ग्राम पंचायत डीगूरी, जंगल बड़हरा, सतगुर, मुजूरी, कमसिन खुर्द, रजौरा कला एवं बेल्टीकरा सहित विभिन्न गांवों के छठ घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया ।

इस दौरान उनके साथ खंड विकास अधिकारी पनियरा अमरनाथ पाण्डेय, सहायक विकास अधिकारी पंचायत गुड्डू प्रसाद, एपीओ अवनीश शुक्ला, पूर्व प्रमुख जयनाथ सिंह, प्रधान अमरजीत यादव, वीरेंद्र यादव, राजू सिंह, अनिल यादव, मनोज यादव,नीरज कुमार , इबरार सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पनियरा ब्लाक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला ने उपस्थित सभी ग्रामों के प्रधानगणों से व्यवस्था संबंधी जानकारी ली एवं सचिव को छठ घाटों की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा भी निर्देश दिया।
