कायाकल्प योजना के बाद भी नहीं बदली विद्यालय की सूरत

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

पुनीत पाण्डेय/भिटौली

महराजगंज। विकासखंड परतावल के सिसवा मुंशी का प्राथमिक विद्यालय काफी खस्ताहाल अवस्था में है। यदि बैठने की व्यवस्था को छोड़ दिया जाए तो बाकी किसी भी चीज की सुविधा विद्यालय में नहीं है। शौचालय, रसोईघर, अतिरिक्त कक्षा कक्ष एवं विद्यालय का बाउंड्री वॉल काफी खस्ताहाल अवस्था में है। शौचालय के दीवाल का प्लास्टर पूरी तरह से टूट गया है तथा शौचालय चालू हालत में नहीं है जिससे बच्चों को काफी दिक्कत हो रही है। रसोई घर भी बंद रहता है मध्यान भोजन के लिए बच्चों को सिसवा मुंशी के उच्च प्राथमिक स्कूल में जाना पड़ता है।

विद्यालय का अतिरिक्त कक्षा कक्ष का दीवाल पूरी तरह से टूट गया है फर्श भी पूरी तरह से टूट गया है। अतिरिक्त कक्षा कक्ष के खिड़की और दरवाजे पूरी तरह से उखड़ गए हैं। विद्यालय का गेट भी अक्सर खुला रहता है और सबसे बड़ी विडम्बना यह है कि विद्यालय का बाउंड्री वॉल मात्र 3 फीट से भी कम है। इसमें बाहरी लोग आते जाते रहते हैं और सिसवामुंशी चौराहे के अधिकतर दुकानदार अपने दुकान का कूड़ा बाउंड्री वॉल के अंदर डाल देते हैं अक्सर यहां के व्यवसायियों को विद्यालय कैंपस के अंदर वाहन पार्किंग करते हुए देखा गया है। ऐसी बदहाल अवस्था में नौनिहालों के भविष्य को कैसे संवारा जाएगा इसके लिए जिम्मेदार मौन है। बच्चों की उपस्थिति भी 25 से 30 की संख्या प्रतिदिन देखी जा सकती है। अधिकतर बच्चे अनुपस्थित रहते हैं। ग्राम प्रधान अमरनाथ पटेल ने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत मात्र दो कमरों में ही काम हुआ है बाकी पुराने कमरों के लिए प्रयास जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *