हर्षोदय टाइम्स/उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज! भारत-नेपाल के ठूठीबारी बार्डर पर आज एसएसबी जवानों ने भारत से तस्करी कर साईकिल पर लादकर नेपाल ले जाया जा रहा 10 बोरी चावल बरामद कर कस्टम निचलौल को सुपुर्द कर दिया।
बता दें कि आज बीओपी ठूठीबारी पर तैनात एसएसबी जवानों ने नियमित गश्त के दौरान पिलर नंबर 507 / 12 के पास तीन साईकिलों पर लादकर भारत से नेपाल तस्करी कर ले जाया जा रहा 10 बोरी चावल बरामद कर कस्टम निचलौल को सुपुर्द कर दिया। बरामद चावल का वजन 500 Kg बताया गया है। तस्कर साईकिल छोड़कर फरार होने में कामयाब रहे।

