भिटौली /महराजगंज। सदर विधानसभा क्षेत्र के शिकारपुर चौराहे पर सदर विधायक जय मंगल कनौजिया एवं सिसवा प्रमुख प्रतिनिधि धीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में भारत के केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ढोल नगाड़ों के साथ फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान गगनचुंबी नारे भी लगाये जा रहे थे। कतारबद्ध महिलाएं भी पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया ।

इस अवसर पर घुघुली प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल,भाजपा नेता अरुणेश शुक्ला, प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश जायसवाल, ठाकुर प्रसाद रौनियार, मानवेंद्र प्रताप सिंह, राकेश गुप्ता, पैरामाउंट इंटर कॉलेज प्रबंधक नवीन पांडेय, त्रिभुवन वर्मा जिला पंचायत सदस्य, इफ्तिखार उर्फ टुनटुन जिला पंचायत सदस्य,बैजनाथ गुप्ता आदि सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।
