प्राणि उद्यान में जलीय जीवों के संरक्षण हेतु चल रहे तीन दिवसीय वर्कशाप का हुआ समापन

उत्तर प्रदेश गोरखपुर देश

गोरखपुर (हर्षोदय टाइम्स) :  भारतीय वन्य जीव संस्थान और गोरखपुर प्राणी उद्यान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय वर्कशाप का समापन सांपों को रेस्क्यू करने के तरीकों और उनसे बचाव के उपायों के जानकारी के साथ समाप्त किया गया। समापन कार्यक्रम में गोरखपुर सर्कल के मुख्य वन संरक्षक श्री भीमसेन, मुख्य अतिथि एवं निदेशक प्राणी उद्यान विकास यादव विशिष्ट अतिथि रहे।

प्राणि उद्यान के डॉ0 योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यशाला में देश के विभिन्न प्रांतो से 75 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देने हेतु अनेकों विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया था। तीन दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागियों को विभिन्न प्रजातियों के कछुआ सांपों मगरमच्छों, घड़ियाल एवं डॉल्फिन को संकट के समय सकुशल रेस्क्यू करने, उनके स्वास्थ्य की निगरानी करने एवं स्वस्थ होने के उपरांत उनका पुनः प्राकृतिक वास में वापस छोड़े जाने के बारे में विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया गया।


प्राणी उद्यान के निदेशक विकास यादव ने बताया कि भारतीय वन्य जीव संस्थान की तरफ से आयोजित इस कार्यशाला में प्राणी उद्यान एवं गोरखपुर वन।प्रभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ-साथ विभिन्न प्रांतो से आए प्रतिभागियों के द्वारा बहुत ही तन्मयता एवं मन लगाकर प्रशिक्षण में भाग किया गया जो निश्चित रूप से उनके कार्य की क्षमता एवं कुशलता को बढ़ाने का कार्य करेगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीमसेन ने भारतीय वन्यजीव संस्थान एवं नमामि गंगे की तरफ से कार्यक्रम की संयोजक डॉo संगीता ऐंगोम एवं उनकी टीम के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वन्य जीवों की रक्षा के लिए प्रशिक्षण अत्यंत ही महत्वपूर्ण होता है और उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण ही वन कर्मियों एवं अन्य रेस्क्यू करने वाले व्यक्तियों के अंदर आत्मविश्वास पैदा करता है।

डॉ संगीता के द्वारा बताया गया कि भविष्य में भी हमारा प्रयास होगा कि डब्ल्यू आई आई एवं नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गोरखपुर अथवा देहरादून में ऐसे प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा जिसमें उत्तर प्रदेश के वन्यजीव संरक्षण हेतु फ्रंटलाइन स्टाफ एवं वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा सके। कार्यक्रम के अंत में नमामि गंगे के राहुल गुप्ता एवं सिमरन के द्वारा प्राणी उद्यान प्रबंधन से प्राप्त सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *