महराजगंज में सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देती भारत की वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

टूट चुका है इंडिया गठबंधन- श्रीमती निर्मला सीतारमण केंद्रीय वित्तमंत्री भारत सरकार

मनोज कुमार त्रिपाठी/ उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज: आज दिन शुक्रवार को मा.वित्त मंत्री भारत सरकार श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के तहत जनपद में 40,011 लाभार्थियों को कुल 1143.05 करोड़ का ऋण वितरित किया गया।


मा. वित्त मंत्री ने नवीन मंडी स्थल धनेवा–धनेई में आयोजित कार्यक्रम में रिटेल क्षेत्र में 360.12 करोड़, मुद्रा योजना के तहत 114.8 करोड़, किसान क्रेडिट कार्ड (फसल) योजना के तहत 286.901 करोड़, स्वयं सहायता समूह को 92.89 करोड़ और स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत 47.30 करोड़ सहित कल 1143.00 करोड रुपए का ऋण विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को वितरित किया गया।


क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में मा वित्त मंत्री ने पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुद्रा योजना, कृषि अवसंरचना कोष, किसान क्रेडिट कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं के कुल 35 लाभार्थियों को डेमो चेक वितरित किया। इसमें न्यूनतम 10 हजार रुपए से लेकर शांति फाउंडेशन के विनय श्रीवास्तव को 48 करोड रुपए तक का लोन शामिल रहा। इसके अतिरिक्त मा वित्त मंत्री द्वारा जनजाति विकास निधि के तहत नौतनवा ब्लाक के 225 थारू परिवारों को 1.50 करोड रुपए का अनुदान चेक भी प्रदान किया गया। साथ ही बडौदा यूपी बैंक के सौजन्य से वित्त मंत्री ने 500 माइक्रो एटीएम उपकरण भी जनपद को प्रदान किया

इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कहा कि BJP की पिछले 10 सालों में घटना घोटाला रहित एक अच्छी सरकार रही है। जो आम जनता तक विविध योजनाओं के तहत काम किया है। उसी के आधार पर एक बार फिर जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन टूट चुकी है। अखिलेश राहुल के साथ को लेकर उन्होंने कहा कि फोटो खिंचाने से कुछ नही होता। इनके पास जनता से कहने के लिए कुछ भी नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दिल में किसानों के लिए बहुत कुछ है। उन्होंने 10 सालों में किसानों के लिए बहुत कुछ किया भी है।

इसके अलावा वित्त मंत्री ने पीएम स्वानिधि,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन,मुद्रा, ओडीओपी, कृषि अवसंरचना कोष, केसीसी, एमएसएमई, स्वयं सहायता समूह सहित विभिन्न बैंकों द्वारा वित्त पोषित योजनाओं के तहत लगभग एक हजार करोड़ का ऋण वितरित किया। साथ ही 10 विद्यालयों के 20 बच्चों और 10 शिक्षकों को वित्त मंत्री द्वारा चंद्रयान का मॉडल भेंट स्वरूप दिया गया। इस अवसर पर वित्त मंत्री द्वारा एसबीआई के सौजन्य से स्वास्थ्य विभाग को मोबाइल मेडिकल वैन भी भेंट किया गया। साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक खिलाड़ी आदित्या यादव को ₹01 लाख का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने महराजगंज सिटी शाखा का उद्घाटन कार्यक्रम स्थल से ही वर्चुअली किया।

कार्यक्रम स्थल पर वित्त मंत्री द्वारा विभिन्न बैंकों, आर.एस.ई.टी.आई., जिला कार्यक्रम विभाग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों और विभिन्न एफपीओ द्वारा आयोजित स्टालों का अवलोकन भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *