लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुधवार राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पहुंचे।यहां सीएम ने भाजपा के मीडिया वॉर रूम का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम ने कांग्रेस के लोकसभा चुनाव मैनिफेस्टो को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा।सीएम ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व का शंखनाद हो चुका है। जनता के मन में एक ही भाव है,फिर एक बार मोदी सरकार। पीएम मोदी ने दस वर्षों में देश की तकदीर बदली है।समाज के हर तबके का समर्थन बीजेपी को मिल रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि यह पहला चुनाव देश का होगा,जिसके परिणाम के बारे में पूरा देश आश्वस्त रहेगा।पीएम मोदी ने हर मोर्चे पर सर्वांगीण विकास का लक्ष्य में लगातार जुटे हैं और उधर कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने अपने घोषणापत्र में खतरनाक खतरनाक इरादे को जाहिर किया है। एक तरफ 1970 में तत्कालीन प्रधानमंत्री ने गरीब हटाओ का नारा दिया था। गरीबी नहीं हट पाई सब फाइलों तक रहा।अब दादी के गरीबी हटाओ के नारे को तोते की तरह पोता भी अब रट रहा है।
