हर्षोदय टाइम्स/विमलेश कुमार पांडेय
महराजगंज। घुघली विकास खंड अंतर्गत रामपुर बल्डीहा गांव में मटकोपा जाने वाली मुख्य सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। कई जगहों पर सड़क टूट गई है और जलजमाव से रास्ता कीचड़ में तब्दील हो गया है। इससे आए दिन राहगीर फिसल कर चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिम्मेदारों को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया। इसके बाद मात्र खानापूर्ति करते हुए सड़क पर मिट्टी और गिट्टी डलवा दी गई, जिससे फिसलन और बढ़ गई। अब स्थिति यह है कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस रास्ते से गुजरने में डरते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मिट्टी और गिट्टी से और भी मुश्किल हो गई है। बारिश में यह मार्ग और खतरनाक हो गया है।ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत और जल निकासी का समाधान कराई जाए, जिससे लोगों को राहत मिल सके और आए दिन हो रहे हादसों पर रोक लगाई जा सके।


 
	 
						 
						