विद्यालय के 20 छात्रों का हुआ चयन
महराजगंज : पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज परतावल के 20 छात्रों ने राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पूरे जनपद में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। परीक्षा नियामक प्राधिकरण द्वारा प्रदेश स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता परीक्षा में विद्यालय के कुल 20 विद्यार्थी सफल हुए हैं ।सफल छात्रों को विद्यालय के संरक्षक धीरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी द्वारा माल्यार्पण एवम मिष्ठान खिलाकर कर उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया। जनपद के सभी सहायता प्राप्त एवम राजकीय विद्यालयों में सर्वाधिक चयन पंचायत इंटरमीडिएट कालेज के छात्रों का हुआ है।


 
	 
						 
						