विजन एकेडमी की नन्ही बालिकाओं ने एडीएम, विधायक, वरिष्ठ अधिकारियों व पूर्व सैनिकों को बांधी राखी

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज, 8 अगस्त 2025 : रक्षा बंधन का पर्व महराजगंज स्थित विजन एकेडमी में भावनाओं और स्नेह से मनाया गया, जहाँ नन्हीं बच्चियों ने जिले के प्रतिष्ठित अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों को राखी बांधकर भाई-बहन के पवित्र बंधन को नए रूप में सजाया।

कार्यक्रम में एडीएम महराजगंज प्रशांत कुमार भारती, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, डायोस प्रदीप कुमार शर्मा, विधायक जयमंगल कन्नौजिया तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय शामिल हुए। इनके साथ ही पूर्व सैनिक, सीएफओ  विजय प्रकाश त्रिपाठी एवं एफएसओ वीरसेन सिंह ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।

इस अवसर पर बच्चों ने जिला कारागार, महराजगंज का भी दौरा किया और वहाँ जेल अधीक्षक  बी. के. गौतम तथा जेलर  विजय कुमार राय को राखी बांधी।

गणमान्य व्यक्तियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह पर्व केवल भाई-बहन के रिश्ते तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के रक्षकों और जनता के बीच विश्वास और स्नेह के रिश्ते को भी मजबूत करता है। उन्होंने बच्चों को एकता, सम्मान और सेवा की भावना को जीवन में अपनाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम का समापन बच्चों के आशीर्वाद और रक्षा बंधन के पवित्र भाव को बनाए रखने के संकल्प के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *