प्रशांत दुबे
कैंपियरगंज /गोरखपुर (हर्षोदय टाइम्स)! दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 9 अप्रैल से परीक्षा होनी तय थी,पहले दिन कुल 30 विषयों की परीक्षा होने वाली थी, इसकी समय सारिणी मार्च के शुरुवात में ही जारी कर दी गई थी,इधर विद्यार्थी अपनी तैयारी में जुटे थे की विश्वविद्यालय प्रशासन ने 4 अप्रैल को संशोधित समय सारिणी जारी कर दी,उसमे पालियों का और परीक्षा केंद्र का बदलाव था,जिसे बहुत से विद्यार्थी वेबसाइट पर देख नहीं पाए,प्रवेश पत्र पर भी परीक्षा कार्यक्रम,तिथि और केंद्र का उल्लेख नहीं था,विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों की छूटी हुई परीक्षा को आगामी 12 मई को अलग से करवाने का निर्णय लिया है।
संशोधित समय सारिणी चार अप्रैल को ही जारी कर दी गई थी। पिछले पांच दिन में जिस विद्यार्थी ने संशोधित समय सारिणी नहीं देखी, उन्हीं की परीक्षा छूटी है। 12 मई को उनकी परीक्षा अलग से कराई जाएगी। विद्यार्थियों से आग्रह है कि सूचनाओं के लिए वे नियमित रूप से वेबसाइट देखते रहें। चुनाव के कारण आगामी दिनों में परीक्षा की तिथि में बदलाव की संभावना भी बनी रहेगी।
प्रो. पूनम टंडन, कुलपति, गो.वि.