परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 6 दिवसीय पियर एजूकेटर प्रशिक्षण संपन्न

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

महराजगंज। परतावल  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्रथम बैच का 6 दिवसीय पियर एजूकेटर प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ।

इस पियर एजुकेटर प्रशिक्षण शिविर में किशोरों को उनकी उम्र में आने वाली समस्याओं का समाधान बताया गया। शिविर का लक्ष्य बचपन से जवानी की दहलीज पर कदम रखते किशोरों को बहकने से बचाना है। इसके तहत 14 वर्ष से 19 वर्ष तक के छात्र व छात्राओं को पियर एजुकेटर बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में  किशोरियों की भीड़ लगी रही।

प्रशिक्षण के दौरान ब्लाक क्षेत्र के  आसपास रहने वाले किशोरों की उन समस्याओं का समाधान करना है, जिन्हें वे अपने माता-पिता या परिजनों के कहने में हिचकिचाते हैं। प्रशिक्षण के बाद छात्राएं अपने किशोरावस्था में यौन समस्याओं के समाधान करने के साथ ही बढ़ती उम्र के साथ होने वाले शारीरिक बदलाव के बारे में भी जान सकेंगी। इससे वे अपने सवालों का जवाब प्राप्त सके। उन्हें उन सवालों के जवाब यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे उनके हमउम्र छात्र व छात्राओं से मिल सकेंगे। इसके साथ ही अस्पताल में मित्रता क्लिनिक की स्थापना भी कि गई है, जिसमें किशोर जाकर अपनी यौन समस्याओं के समाधान के साथ ही अपने अन्य सवालों के जवाब भी पा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *