कुशीनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो ट्रकों से 224 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, हरियाणा के तीन तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो अजय कुमार पाठक

कुशीनगर। अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसते हुए पडरौना कोतवाली पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो ट्रकों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की और हरियाणा निवासी तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद शराब व ट्रकों की कुल कीमत लगभग 60 लाख रुपये आंकी गई है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने टाटा कंपनी के दो ट्रक (UP81ET1576 व CG04PQ5701) को रोककर तलाशी ली। इस दौरान वाहनों में बने गुप्त खानों से कुल 224 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इनमें 196 पेटी McDowells No.1 Deluxe Whisky और 28 पेटी Royal Challenge Fine Reserve Whisky शामिल रही।

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे संगठित गिरोह के सदस्य हैं, जो पंजाब व चंडीगढ़ से शराब मंगवाकर चोरी-छिपे बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम व बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

गिरफ्तार आरोपी

अजीत धीमर उर्फ कश्यप पुत्र सुरेश कश्यप, निवासी ग्राम बईयापुर, थाना सदर, जिला सोनीपत (हरियाणा)

दीपक गुलिया पुत्र शील कुमार, निवासी ग्राम बाजीतपुर सबौली, थाना कुंडली, तहसील राई, जिला सोनीपत (हरियाणा)

मनीष जाट पुत्र सूरजमल जाट, निवासी ग्राम चमारिया, थाना सदर, जिला रोहतास (हरियाणा)

बरामदगी

224 पेटी अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये)

दो ट्रक (अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये)

कार्रवाई करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह, चौकी प्रभारी बांसी नागेंद्र चौहान, हेड कांस्टेबल विजय किशोर सिंह, आरक्षी धर्मेंद्र चौहान, आरक्षी राजेश यादव और आरक्षी सोमनाथ चौहान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *