हर्षोदय टाइम्स/विशाल सिंह
घुघली (महराजगंज)। विकास खंड घुघली के ग्रामसभा लक्ष्मीपुर खास में क्षतिग्रस्त नाली ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। नाली टूटने से घरों का गंदा पानी जगह-जगह जमा हो रहा है, जिससे दुर्गंध फैलने के साथ-साथ संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में टूटी नाली से पानी की निकासी बाधित हो गई है। इससे गंदगी और जलजमाव के कारण न तो आवागमन सुचारू हो पा रहा है और न ही लोग चैन से सांस ले पा रहे हैं।
उमाशंकर, दीनानाथ, रामकेवल, पराग, पवहारी और सुखु समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि नाली की मरम्मत न होने से स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। उनका कहना है कि ग्रामप्रधान को तत्काल नाली का निर्माण कराना चाहिए ताकि गंदगी और बीमारी के खतरे से निजात मिल सके।


