सिसवा ब्लाक प्रमुख ने किया हरपुर पकड़ी में बालवाटिका का शुभारंभ

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी

सिसवा बाजार/महराजगंज- जनपद के सिसवा ब्लाक अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र हरपुर पकड़ी (डाड़ टोला) में सिसवा ब्लाक प्रमुख कोदई निषाद एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी वंशीधर सिंह की उपस्थिति में बालवाटिका का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर बच्चों का स्वागत समारोह आयोजित कर अन्नप्राशन कराया गया। ब्लाक प्रमुख कोदई निषाद ने हरपुर पकड़ी (डाड़ टोला) में फीता काटकर बालवाड़ी का उद्घाटन किया और बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में बाल विकास विभाग की कई गतिविधियां आयोजित की गईं। इनमें गर्भावस्था देखभाल के लिए गोद भराई कार्यक्रम शामिल था। जिसके अंतर्गत विशेष रूप से 6 माह की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों के लिए अन्नप्राशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख कोदई निषाद एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी वंशीधर सिंह ने बच्चों को खीर खिलाकर बाल वाटिका की शुरूआत किया। इस अवसर पर बाल विकास विभाग ने शिक्षा सामग्री और स्वास्थ्य पोषण का स्टॉल भी लगाया।


उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीईओ सिसवा वंशीधर सिंह ने कहा कि बालवाड़ी में सभी आधारभूत सुविधाएं मानक के अनुसार उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी से व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने के बाद बच्चों को स्कूली शिक्षा समझने में आसानी होगी। इससे वे सर्वांगीण विकास के मानकों को प्राप्त कर सकेंगे।

इस कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी वंशीधर सिंह , सीडीपीओ अजय नायक, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मीनाक्षी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री मंजू विश्वकर्मा, आयशा बेगम, प्रियंका श्रीवास्तव, ममता सिंह, अध्यापकगण और ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *