112 पुलिस की तत्परता से चोरी की कोशिश नाकाम, पहले भी चार पहिए हो चुके थे चोरी
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
भिटौली/महराजगंज।भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा खादर के उत्तर दिशा में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक ट्रेलर से बीती रात चोरों द्वारा पहिए चोरी करने की कोशिश की गई। सूचना पर मौके पर पहुंची 112 पुलिस टीम ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, सिंदूरिया थाना क्षेत्र के रामपुर मीर निवासी प्रमोद चंद्र पुत्र रामबचन का ट्रेलर (BR 28 GB 2642) 24 सितंबर 2025 को आग लगने से जल गया था और तब से सड़क किनारे ही खड़ा था। पीड़ित प्रमोद चंद्र ने बताया कि ट्रेलर से पहले भी एक-एक कर चार पहिए चोरी हो चुके हैं।
शनिवार की रात करीब 11 बजे दो चोर मोटरसाइकिल (यूपी 56 AN 7661, हीरो स्प्लेंडर) से मौके पर पहुंचे और ट्रेलर का पहिया खोल रहे थे। इसी बीच गश्त कर रही 112 पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर एक चोर को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवक से पूछताछ जारी है ।
थाना प्रभारी मदन मोहन मिश्र ने बताया कि संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

