छात्र-छात्राओं ने सोशल मीडिया नाटक, लोकगीत, व साइंस मॉडल से जीता सबका दिल
महराजगंज। जी डी नेशनल स्कूल धनहा नायक के छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष भी महाराजगंज महोत्सव में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया आधारित नाटक, लोकगीत नृत्य, पोस्टर मेकिंग, साइंस क्विज़ तथा साइंस मॉडल एक्ज़िबिशन जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नाटक व लोकगीत ने मंच पर ऐसा समां बाँधा कि दर्शक झूम उठे। इनके जीवंत प्रदर्शन ने ग्रामीण संस्कृति और समाजिक संदेशों को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के समापन पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने विद्यालय के सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

