परतावल विद्युत विभाग की लापरवाही जारी, सी.यू.जी नंबर बंद होने से उपभोक्ता बेहाल

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

घंटों बाधित रहती है आपूर्ति, शिकायत न होने से बढ़ रही ग्रामीणों की परेशानी

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो


परतावल (महराजगंज)। परतावल विद्युत विभाग की लापरवाही का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। उपभोक्ताओं ने विभाग के सीओजी नंबर 9453048150 के अधिकतर समय बंद रहने या कॉल न उठाए जाने की शिकायत की है। बिजली आपूर्ति में खराबी आने पर संपर्क न हो पाने से ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की मनमानी के कारण मामूली फाल्ट भी घंटों तक ठीक नहीं हो पाता। लाइन ट्रिप या ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में जब उपभोक्ता शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं, तब फोन बंद या अनउपलब्ध रहता है। परिणामस्वरूप बिजली आपूर्ति लंबे समय तक बाधित रहती है।

इस संबंध में अवर अभियंता जुगनू अंसारी ने बताया कि नेटवर्क की तकनीकी समस्या के कारण कभी-कभी नंबर उपलब्ध नहीं रहता। शिकायत मिलने पर उसका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *