हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज, 30 अक्टूबर : जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने आज प्रातः 10 बजे सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आकस्मिक उपस्थिति जांच की। जिलाधिकारी ने इस दौरान एसडीएम सहित जिलास्तरीय कार्यालयों की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। अचानक हुई इस जांच से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समयपालन और कार्य निष्पादन में पारदर्शिता शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी समय से कार्यालय पहुंचे और अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न कार्यालयों में कार्मिकों की वास्तविक उपस्थिति का सत्यापन किया और निर्देश दिया कि कार्यालय समय का कड़ाई से अनुपालन किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही या शिथिलता बरतने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनहित और शासन की प्राथमिकताओं से जुड़े कार्यों में देरी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को आगाह करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह की आकस्मिक जांचें जारी रहेंगी।
जिलाधिकारी की इस कार्रवाई का उद्देश्य प्रशासनिक अनुशासन को सुदृढ़ करना और कार्यालयों में समयपालन की संस्कृति को मजबूत करना है।
–– जिला सूचना कार्यालय, महराजगंज

