हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
कुशीनगर। सेवरही विकास खण्ड के हफुआ चतुर्भुज स्थित परिषदीय विद्यालय में लापरवाही का ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया।
सोमवार दोपहर विद्यालय में पढ़ने वाला 8 वर्षीय मासूम आयुष, विद्यालय के एक कमरे में ही बंद रह गया। बताया जा रहा है कि गुरुजी ने जल्दबाज़ी में दरवाजा बंद कर ताला जड़ दिया और घर चले गए।
इधर रातभर मासूम आयुष बिना खाए-पिए तड़पता रहा। दूसरी ओर मां किसी अनहोनी की आशंका से रोती रही और वेवश पिता पूरी रात बेटे की तलाश करते रहे।
मंगलवार सुबह गांव के कुछ लोग पास स्थित हनुमान मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो कमरे से बच्चे की आवाज सुनाई दी। ग्रामीणों ने शोर मचाया और विद्यालय प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद मासूम को कमरे से बाहर निकाला गया।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि सुबह तक बच्चे की आवाज किसी को न सुनाई देती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना से विद्यालय प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
