महराजगंज महोत्सव में पनियरा क्षेत्र के बच्चों ने संगीत और नृत्य से जीता दिल

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

जिला प्रशासन ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर किया सम्मानित

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

पनियरा। महराजगंज महोत्सव 2025 में पनियरा क्षेत्र के बच्चों ने अपनी कला और प्रतिभा से सबका मन मोह लिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार, प्राथमिक विद्यालय जड़ार एवं रामपुर खुर्द के कुल 29 बच्चों ने 31 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक चले तीन दिवसीय महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

संगीत और नृत्य की अद्भुत प्रस्तुतियों से बच्चों ने यह साबित कर दिया कि “कला किसी की बपौती नहीं होती”, मेहनत और अभ्यास से सफलता हर किसी की हो सकती है। मंच पर बच्चों के शानदार प्रदर्शन को देखकर उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे और तालियों की गूंज से पूरा पंडाल गूंज उठा।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने बच्चों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल, सहायक अध्यापक राहुल कुमार पटेल सहित विद्यालय के अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *